ततैया के काटने पर करें ये 5 घरेलू उपाय, दर्द और सूजन से जल्द मिलेगी राहत

एक तरह का उड़ने वाला कीड़ा होता है। यह दिखने में मधुमक्खी की तरह ही लगता है और पेड़ों या घर की दीवारों पर अपना छत्ता बना लेता है।

ततैया के काटने पर तेज दर्द होता है और धीरे-धीरे प्रभावित हिस्से में सूजन होने लगती है। कई बार इसका डंक त्वचा के अंदर चला जाता है, जिससे प्रभावित हिस्से पर खुजली और जलन होने लगती है।

अगर समय पर इलाज ना किया जाए, तो जहर फैलने की वजह से त्वचा पर मोटे चकत्ते और बुखार भी हो सकता है। लेकिन, घबराइए मत, आप ततैया के काटने पर कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं।

ततैया के काटने पर प्रभावित हिस्से पर शहद लगाने से दर्द और सूजन में जल्द आराम मिलता है। शहद घाव को जल्दी भरने में मदद करता है।

ततैया के काटने पर प्रभावित हिस्से पर थोड़ा सा शहद लगाएं। इसे लगभग एक घंटे के लिए ढीली पट्टी से बांधकर रखें। ऐसा करने से दर्द में राहत मिलेगी और घाव भी जल्दी भरेगा।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ना सिर्फ खाना बनाने के लिए किया जाता है, बल्कि इससे ततैया के काटने का इलाज भी कर सकते हैं।

ततैया के काटने पर बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाने से दर्द और सूजन में जल्द राहत मिलती है। इसके लिए, एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी की मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और प्रभावित हिस्‍से पर लगा लें।

ततैया के काटने पर नींबू का इस्तेमाल भी काफी प्रभावी घरेलू नुस्खा है। ततैया काटने पर उस जगह पर नींबू का रस लगाने से जल्द आराम मिलता है।

ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.