लगभग हर व्यक्ति को किसी न किसी समय सिरदर्द की समस्या महसूस अवश्य हुई होगी। ये एक सामान्य समस्या है। सिरदर्द होने के कई कारण होते हैं।
साथ ही इसके कई प्रकार भी होते हैं। इस लेख में हेमीक्रेनिया कॉन्टीन्यूआ सिरदर्द के बारे में बताया गया है। इस तरह के सिरदर्द में व्यक्ति को सिर के एक हिस्से में लगातार तेज दर्द होता है।
लोगों में इस समस्या में आंखों में जलन और दर्द महसूस होने लगता है। इसमें व्यक्ति को काम करने में मन नहीं लगता है। साथ ही वह किसी भी काम को फोकस होकर नहीं कर पाता है।
ये सिर दर्द का ही एक प्रकार होता है। इसमें व्यक्ति को सिर के एक हिस्से में दर्द महसूस होता है। ये दर्द व्यक्ति को चेहरे पर भी होने लगता है।
हेमीक्रेनिया कॉन्टीन्यूआ शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब होता है सिर के एक हिस्से में लगातार दर्द होना। माइग्रेन और हेमीक्रेनिया कॉन्टीन्यूआ के लक्षण लगभग सामान्य होते हैं।
लेकिन माइग्रेन में व्यक्ति को सिर के किसी भी हिस्से में दर्द हो सकता है। सिर में दर्द के अन्य प्रकार की तरह इसमें भी व्यक्ति को चिंता और नींद में कमी की वजह से सिरदर्द होने लगता है।
नींद की कमी की वजह आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती है। यदि आपको रात को सोते समय गहरी नींद नहीं आती है और बार-बार आंख खुल जाती है। तो इससे आपको पूरे दिन नींद आ सकती है।
ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.