Paytm Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आप में से बहुत सारे लोग शायद नहीं जानते होंगे कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye Jaate Hai? आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे पैसा नहीं कमाना है और क्या हो अगर आपको यह पैसा घर बैठे ही मिल जाए तो इससे अच्छी तो कोई बात ही नहीं हो सकती। आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि Online आपको ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं और उनके जरिए आप की अच्छी खासी Earning हो जाएगी।

इन सभी Online तरीकों में से मेरे को सबसे ज्यादा पसंद आता है वह है पेटीएम से पैसे कमाना। ऐसा इसलिए है क्योंकि पेटीएम एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल लगभग पूरा देश करता है और जहां बात आते हैं Online Payment करने की तो हमारे दिमाग में बस एक ही चीज है याद आती है वह है पेटीएम क्योंकि PayTm से हम बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

Paytm App क्या है ?

PayTm एक पैसों का लेनदेन करने का बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप है जिसको खासकर Payment Transfer करने के लिए ध्यान में रखकर बनाया गया है वही आप Paytm के जरिए आसानी से Banking का काम भी कर सकते हैं इसको इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है।

अगर PayTM से Online Earning करना चाहते हैं, तो PayTM पर कई माध्यम उपलब्ध हैं। जिनकी सहायता से आप PayTM से पैसे कमा सकते हैं। PayTM से पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से कैशबैक, खुद का उत्पाद बेचना, Afiliate Marketing करना, PayTM का उत्पाद बेचना, और Pormocode को उपयोग करना आदि है।

इन सभी माध्यमों के आधार पर PayTM से पैसा कमाया जा सकता है। PayTM इस विश्वास जनक कंपनी है। इसलिए आप इस पर काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं PayTM में कमाए गए सभी पैसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट या PayTM Wallet में Add कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PayTM की विशेषताएं

जैसे की मैंने पहले ही कहा है की PayTM एक बहुत ही विश्वास जनक कंपनी है। इसीलिए PayTM में कई विशेषताएं हैं, जो कि यूजर को काफी ज्यादा पसंद आती है।

  • PayTM से आप अपने बैंक अकाउंट को link कर सकते हैं। जिससे अगर आप किसी भी व्यक्ति से PayTM के जरिए पैसा लेते हैं। तो आप उसे सीधा बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • PayTm के जरिए घर बैठकर आसानी से कैशबैक और Afiliate Marketing करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • PayTM द्वारा अपने User के लिए PayTM Mall नामक प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया। इसकी मदद से हर PayTM User PayTM Mall से ही अपनी मनपसंद शॉपिंग कर सकता है।
  • PayTM में गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं। साथ ही गेम खेलकर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं।

Paytm App Kaise Download Kare 

Paytm Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Paytm App को इंस्टॉल करना होगा. Paytm App को इंस्टॉल करने के लिए हमने आपको नीचे Steps बताई है उसे फॉलो कीजिए.

Step 01 : सबसे पहले अपने Mobile में Play Store को ओपन करिए.

Step 02 : अब Search Bar में आपको Paytm Type करके Search करना है.

Step 03 : Search करने के बाद आपके सामने Paytm App आजाएगा. अब आपको Install के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करना है.

Paytm Account Kaise Banaye 2022

Paytm App में अकाउंट बनाने की Process हमने आपको नीचे बताई है. इस अच्छे से फॉलो कीजिए ताकि आपको अकाउंट बनाते वक्त किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Step #01 : ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उस Open करना है.

Step #02 : अब आपके सामने Left Side में ऊपर Login To Paytm का ऑप्शन दिखेगा. उसपर आपको क्लिक करना है.

Step #03 : उसके बाद आपको 2 ऑप्शन्स दिखाई देंगे,

  • Login
  • Create A New Account

आपको New Account बनाना है, इसलिए आपको Second ऑप्शन मतलब की Create A New Account पर क्लिक करना है.

Step #04 : अब आपको अपना मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. यहां पर आपको सही नंबर डालना है जिसपर आप अपना Paytm Account बनाना चाहते है. नंबर डालने के बाद आपको Proceed Securely पर क्लिक करना है.

Step #05 : अब अपने जो नंबर डाला था उसपर एक OTP यानी कि One Time Password आयेगा. उस आपको वहा पर डालना है और Done पर क्लिक करना है.

Step #06 : अब आपको अपनी Details पूछी जाएगी. वह आपको भरनी है. जैसे कि,

  • First Name
  • Last Name
  • Birth Date

यह सब डालने के बाद आपको Confirm पर क्लिक करना है. क्लिक करते है आपका Paytm Account बन जाएगा. अब आप Paytm को अपने Daily Life में लेन देन के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

Paytm को इस्तेमाल करने के फायदे क्या है ?

  • Paytm को अगर आप इस्तेमाल करते है तो इसमें बहुत सारी Offers चलती रहती है. इसलिए अगर आप कोई लेन देन करते है तो आपको Cashback दिया जाता है.
  • अगर आपके घर मे Tv है तो आप Paytm से घर बैठे DTH Recharge और Mobile Recharge भी कर सकते है.
  • अगर आप Gold के शौकीन है या फिर Future के लिए Gold खरीदना चाहते है तो आपके लिए Paytm सबसे बेस्ट तरीका का है गोल्ड खरीदने के लिए. Paytm से आप 1rs मे Gold खरीद सकते है.
  • Paytm से आप शॉपिंग भी कर सकते है. इससे आप ग्रोसरी और दूसरे प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते है.
  • अगर आप आप बिजनेस करते है या फिर आपका ऑफिस है तो लेन देन के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. इसकी Help से आप Payments को एक Secure तरीके से लोगो तक पहुंचा सकते है.
  • Paytm में पैसे भेजने के लिए कोई Charges नहीं कटते है.

तो चलिए जानते है कि, Paytm Se Unlimited Paise Kaise Kamaye.

Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2022

अब चलिए जानते हैं की आखिर PayTm का इस्तमाल कर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

1# पेटीएम में अकाउंट बनाकर

यदि आप Paytm पर नए हैं और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको पहले नीचे दिए गए लिंक से एक अकाउंट खोलना होगा। पेटीएम के साथ सुपर फास्ट यूपीआई मनी ट्रांसफर करने में मेरे साथ जुड़ें!

बस मेरे नंबर पर ₹1 भेजें और ₹100 तक कैशबैक पाएं। जल्दी! यह ऑफ़र 7 दिनों में समाप्त हो रहा है।

2# कैशबैक के द्वारा

PayTM में मुख्य रूप से कैशबैक की मदद से पैसे कमाए जाते हैं, और PayTm कैशबैक की वजह से ही ज्यादा प्रचलित हुआ है, और इस एप्लीकेशन में हर ट्रांजैक्शन पर कुछ न कुछ कैशबैक अवश्य मिलता है। अगर आप इस एप्लीकेशन से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते हैं। तो आपको इस एप्लीकेशन में कैशबैक किया जाता है। साथ ही मोबाइल रिचार्ज और पेमेंट ट्रांसफर पर भी कैशबैक मिलता है।

इसीलिए अगर आप कोई शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करते हैं। तो उससे पहले इस एप्लीकेशन में कैशबैक के ऑफर को जरुर देख लें। PayTM में कैशबैक की मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, और इससे आपको काफी अच्छा लाभ भी हो सकता है।

3# अपने खुद का प्रोडक्ट बेच कर

अगर आप एक दुकानदार है, और आपके पास किसी भी प्रकार का दुकान का सामान है, और आप उसको ऑनलाइन तरीके से बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं। तो उसके लिए सर्वप्रथम PayTM आता है। PayTM के अंदर आप अपने दुकान यहां किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को अपलोड करके ऑनलाइन तरीके से बेच सकते हैं।

जब आप अपने उत्पाद को PayTM पर अपलोड करते हैं। और विजिटर उस प्रोडक्ट को खरीदा है। तो आपको पैसे मिलते हैं। साथ ही आपके उत्पाद ऑनलाइन तरीके से बेचना शुरू हो जाएंगे। उसके बाद ग्राहकों के बीच आपके प्रोडक्ट की लोकप्रियता भी बढ़ने लगेगी।

4# PayTM के उत्पाद बेच कर

आज के समय में कई ऐसे व्यक्ति होते हैं। जो Reseller का काम करके पैसा कमाना चाहते हैं। इसके लिए PayTM आपको यह काम करने का मौका दे रहा है। PayTM के साथ आप Reseller का काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप यह काम शुरू करते हैं, तो आपको PayTM के किसी भी एक प्रोडक्ट को उठाना है, और उसके दाम में कुछ बढ़ोतरी करके उसे सोशल मीडिया के जरिए बेचना है।

इस प्रकार से वर्तमान में भी PayTM के साथ Reselling का काम बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है। इसलिए अगर आप भी यह कार्य शुरू करना चाहते हैं। तो आसानी से कर सकते हैं।

5# Affiliate Marketing करके paytm से पैसे कमाए

Internet पर कई ऐसी कंपनियां उपलब्ध है। जो अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के भी पैसे देती है। उस कार्य को Affiliate Marketing कहा जाता है। Affiliate Marketing वर्तमान में बहुत ज्यादा प्रचलित है। इसीलिए पेटीएम ने भी Affiliate Marketing का काम शुरू किया है।

Affiliate Marketing शुरू करके PayTM के किसी भी उत्पाद को अपने Affiliate Marketing अकाउंट से उस उत्पाद की Link बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करके उस प्रोडक्ट को अगर आप किसी से Buy करवाते हैं, तो उसमें आपको कुछ कमीशन मिलता है।

आप PayTM से Affiliate Marketing करते वक्त उन प्रोडक्ट की Link को Affiliate Link में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर करें। जिस प्रोडक्ट की काफी ज्यादा डिमांड हो, और वह ट्रेंडिंग हो। ताकि उस प्रोडक्ट की खरीद की संभावनाएं बढ़ जाती है।

6# Promo Code के द्वारा

वैसे तो PayTM पर कई कैशबैक ऑफर उपलब्ध होते हैं। जो कि लिमिटेड Amount पर Automatically अप्लाई होते हैं, लेकिन PayTM Festival और Event के अनुसार अपने Promo Code लॉन्च करता रहता है। उन PromoCode का अगर User इस्तेमाल करता है, तो उसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग में काफी ज्यादा मुनाफा होता है।

साथ ही अगर आप PromoCode का उपयोग करके किसी बिल पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज का भुगतान करते हैं। तो आपको PayTM Wallet में कैशबैक मिलता है। इस माध्यम का सहारा लेकर आप PayTM से काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

7# Game खेलकर

PayTM से पैसा ट्रांसफर का काम तो किया ही जाता है। साथ ही PayTM पर प्रोडक्ट Sell And Buy का काम भी होता है। इसके साथ-साथ PayTM ने गेम खेलने का भी फीचर दिया गया है। जिससे User गेम खेलकर भी पैसे कमा सकता है।

PayTM ने गेम खेलने के लिए मुख्य रूप से Paytm First Gamr नाम का एक गेमिंग प्रोजेक्ट स्टार्ट किया है। जिससे User आसानी से गेम खेल कर पैसा कमा सकता है। इसमें User को साधारण गेम को खेलना होता है। और गेम विन करने पर यूजर को कुछ पैसे मिलते हैं।

PayTM का उपयोग पैसा का आदान प्रदान करने के लिए सभी करते हैं, लेकिन PayTM से पैसे बहुत कम व्यक्ति कमा रहे हैं। लेकिन आज हम आपको PayTM से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। और किन-किन माध्यमों से PayTM से पैसे कमाए जाते हैं। उसके बारे में विस्तार से बताया है।

8# Online Games खेलकर Paytm से Unlimited पैसे कमाए

आपको तो पता है की, Games खेलना सबको कितना पसंद है। इसी को देख के Paytm ने भी Paytm First Games बनाया है. Paytm First Games से आप Games खेल कर Paytm Cash कमा सकते है और इसे अपने Bank में भी ट्रांसफर कर सकते है।

Paytm First Games से पैसे कमाने के लिए आपको Play Store पर जाना होगा उसके बाद आपको Paytm Games Search करके Paytm First Games को डाउनलोड करना है।

अगर आपको Play Store पर यह नहीं मिले तो आप इनकी Official Website पर जाकर इस ऐप को Install कर सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

9# Video Create करके Paytm मोबाइल से पैसे कमाए

Play Store पर आपको 4Fun ऐप मिल जाएगा। इस ऐप में अगर आप विडियोज बनाते है तो आपको Per Likes के हिसाब से पैसे मिलते है।

इन पैसों को आप अपने Paytm में ट्रांसफर कर सकते है। साथ ही इस ऐप में आपको Refer And Earn का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप इस ऐप को Share करके पैसे कामना चाहते है तो इस ऐप को Share करने से आपको 80 रूपए से 100 रूपए Per Refer मिलेंगे।

10# Lock Screen Unlock करके Paytm से पैसे कमाए

 क्या आपको पता है कि, आप अपने फोन की Lock Screen को Unlock करके पैसे छाप सकते है. Play Store पर एक ऐप है जिसका नाम Slide है. इस ऐप से आप अपनी Lock Screen को Unlock करके Paytm Cash कमा सकते है.

Dream 11 App है PayTm से पैसा कमाने वाला एप्प

Dream 11 ऐप के बारे में तो अपने काफी सुना होगा. इस ऐप में बहुत सारे Contest चलते रहते है जिसकी Help से आप बहुत ही जल्द महीने के 30,000 रूपए से लेकर 1 लाख रुपए कमा सकते है. इस ऐप में Sports Contest चलते रहते है इसमें आपको खुद की Sport Team बनानी होती है.

अगर उस Team के Players अच्छा Perform करते है तो आप 1 Contest से लगभग 500 रूपए से लेकर 10,000 रूपए कमा सकते है. पर यह सब Depend करता है कि, आप किस Contest में Participate कर रहे है.

Dream 11 ऐप आपको गूगल पर मिल जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है. Dream 11 से जीते गये पैसे आप आसानी से Paytm में Transfer कर सकते है.

Baazinow  App पेटीएम कैश कमाने वाला एप्प

Baazinow  ऐप Paytm से पैसे कमाने के लिए सबसे Best App है. क्युकी इसमें पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको बस इस ऐप के9 इंस्टॉल करके इसमें हो रहे Contest में हिस्सा लेके आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.

अगर आप सभी सवालों के सही जवाब देते है तो आप इस ऐप से Free में पैसे कमा सकते है. इस ऐप को तरह बहुत सारे ऐप्स है को आपको Play Store पर मिल जाएंगे. यह ऐप भी आपको Play Store पर मिल जाएगा.

Mcent Browser है Paytm Cash App

Mcent Browser ऐप भी पैसे कमाने के मामले में कुछ कम नहीं है. मैंने खुद इस ऐप की Help से 1,000 रूपए 3 दिन में कमाए है. इस ऐप आपको सिर्फ Browsing करनी होती है जिसके आपको Points मिलते है.

जब आपके ज्यादा हो जाएंगे तब आप इस ऐप से अपने फोन में Recharge कर सकते है या फिर इन पैसों को अपने Paytm Wallet में भी ले सकते है.

पैसे कमाने के लिए यह ऐप सबसे Best है क्युकी हम में से कोई ना कोई हर दिन कुछ ना कुछ Search करता रहता है. ऐसे में अगर हमे सिर्फ Search करने यह ऐप पैसे दे रहा है तो यह बहुत अच्छी बात है. मैंने यह ऐप खुद इस्तेमाल किया है इसलिए आपको यह सबसे ज्यादा Recommend करूंगा.

MPL App है Paytm Game App

MPL App से पैसे कमाना बिलकुल Dream11 की तरह ही है. यह एक Fantacy गेम्स Contest अप्प है. एमपीएल से भी आसानी से Game खेलकर Paytm से पैसे कमा सकते है.

FAQ

Q. 1 पेटीएम कैश कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है ?

Answer :- Big Cash, MPL App. BaaziNow App, MCent App, Dream11 App.

Q. 2 क्या हम पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं?

Answer :- अगर PayTM से Online Earning करना चाहते हैं, तो PayTM पर कई माध्यम उपलब्ध हैं। जिनकी सहायता से आप PayTM से पैसे कमा सकते हैं। PayTM से पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से कैशबैक, खुद का उत्पाद बेचना, Afiliate Marketing करना, PayTM का उत्पाद बेचना, और Pormocode को उपयोग करना आदि है।

Q.3 PayTm से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए?

Answer :- जब भी आप Paytm का किसी भी लेन देन के लिए इस्तेमाल करते है तो Paytm आपको Cashback देता है. इसलिए अगर हम Paytm के Cashback से पैसे कमाना चाहेंगे तो किसी भी आम इंसान के लिए यह बहुत ही मुश्किल होगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x