क्या होगा जब एक चिड़िया प्लेन से टकरा जाए तो – Hindi Facts

Whatsapp Group
Telegram channel

Interesting Hindi Facts: जब एक पक्षी प्लेन से टकराता है तब क्या होता है? एक अविश्वसनीय रियल घटना हो चुकी है US airbase flight 1549 टेक ऑफ किया न्यूयॉर्क के लागुरिया एयरपोर्ट से और उड़ने के केवल 90 सेकंड बाद प्लेन वहां के एक बड़े पक्षियों वाले झुंड से टकरा गया और एक ऐसा एक्सीडेंट हुआ जिसे टेक्निकली Bird Strike कहते हैं। तो क्या है यदि आप खिड़की वाली सीट के पास बैठे हो और अगर एक पक्षी इंजन के अंदर चला गया भी तब भी कुछ नहीं होगा.

आजकल के प्लेन इतने ज्यादा सक्षम है कि अगर एक पक्षी प्लेन के इंजन के अंदर चला भी गया तब भी कुछ नहीं होगा एक पक्षी या फिर कई सारे पक्षी टकरा भी गए तब भी कुछ नहीं होगा लेकिन इस फ्लाइट के मामले में फ्लाइट के उड़ने के केवल 90 सेकंड बाद प्लेन के दोनों साइड के इंजन को वह पक्षियों का झुंड जला दिया और इंजन से धुआं निकलने लगा और दोनों इंजन में आग लग गई और दोनों इंजन में आग लग गई तो काम करने वाला इंजन जीरो था। बस प्लेन अब हवा में हवा के सहारे था अगर बहुत सारे छोटे पक्षी प्लेन के इंजन में घुस जाए तब कुछ नहीं होगा.
या फिर छोटी मात्रा में बड़े पक्षी इंजन में घुस जाए तो भी कुछ नहीं होगा लेकिन यह Flight 1549 का मामला अलग था पूरे बड़े-बड़े पक्षियों का एक पूरा बड़ा झुंड घुस गया दोनों इंजन में. Bird Strike प्लेन के लिए सबसे बड़े दुर्घटनाओं में से एक है। आपको पता है अगर प्लेन का दोनों में से एक इंजन काम करना बंद भी कर दे तब भी एक इंजन के सहारे उसे पायलट जमीन पर उतार सकता है। दोनों में से यदि एक इंजन डाउन भी हो जाए तो एक इंजन के सहारे आधे दूरी तक समुंदर को भी पार किया जा सकता है ज्यादातर प्लेन में. लेकिन फ्लाइट 1549 में दोनों इंजन ही खराब हो गया था पक्षियों के कारण.
पक्षियों का प्लेन से टकराने का मौका तभी होता है जब प्लेन टेक ऑफ कर रहा हो या फिर प्लेन उतर रहा हो जहां पर पक्षी होते हैं। ऊपर आसमान में प्लेन को कोई खतरा नहीं होता है क्योंकि वहां सिर्फ बादल होते हैं और पक्षियों से टकराने का खतरा केवल दिन में होता है रात में नहीं क्योंकि पक्षी रात में नहीं उड़ते. जब पक्षियों का झुंड फ्लाइट 1549 से टकराया तब पायलट ने एक नदी Hudson River में उस प्लेन को उतार दिया और जैसे ही प्लेन पानी में उतरा वैसे ही सभी यात्री प्लेन के Wing यानी कि साइड के पंखों पर चढ़ गए और बाद में लाइफ बोट जैसे ही आया तब वह लोग उसमें चढ़के बच गए.
इस घटना में दोनों इंजन खराब होने के बाद भी एक भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा जो प्लेन को उड़ा रहे थे उनका नाम था Chesley Sullenberger. उनके पास तीन ऑप्शन थे या तो उस प्लेन को वापस उस एयरपोर्ट पर ले चलो जहां से उसने उड़ान भरी थी दूसरा ऑप्शन या तो अपने नजदीकी किसी एयरपोर्ट पर प्लेन को उतार दो जो कि सबसे सामने था और तीसरा Hudson River में ही उतार दो एक आपातकालीन लैंडिंग कर दो. लेकिन पायलट में ऑप्शन 3 चुना उन्होंने सोचा कि नदी में उतारना की बेहतर है क्योंकि प्लेन के इंजन काम नहीं कर रहे थे और उसे वापस मोड़ कर एयरपोर्ट पर उतारना संभव नहीं था जिस कारण उन्होंने प्लेन को Hudson River मैं ही उतार दिया और उन्होंने Safe Landing करा के सभी यात्रियों की जान बचा ली।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Whatsapp Group
Telegram channel

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment