यह रहे 10 सबूत चीन के चोर होने का – Amazing facts for students

Whatsapp Group
Telegram channel

दोस्तों कोई भी कंपनी या फिर ऑर्गेनाइजेशन अपने व्यवसायिक लाभ के लिए किसी दूसरी कंपनी का ट्रेडमार्क इस्तेमाल नहीं कर सकती जैसे कि उसका प्रतीक चिन्ह, नाम, टैगलाइन या फिर उसका Logo और ऐसा करने पर कंपनी के मालिक को ट्रेडमार्क इंफ्रिंजमेंट कानून के तहत एक बड़ी राशि का भुगतान और जेल में उन्हें कई साल की सजा हो सकती हैं।

पर कई सारी कंपनियां खुद को बेहतर बनाने के लिए और अपने बिजनेस को कम समय में बढ़ाने के लिए दूसरी कंपनियों के ट्रेडमार्क्स को चुराती हैं और इस तरह का काम करने में चीनी कंपनियां सबसे पहले आते हैं। जी हां दोस्तों चीन ही एक ऐसा देश है जिसे दूसरे देशों में कॉपीकैट कहा जाता है और सिर्फ टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि चीन ने दुनिया के हर सेक्टर में ही इंटेक्वल थ्रेड किया है।
दूसरे देशों में कोई भी नई सर्विस या फिर प्रोडक्ट आ जाए तो खुद के आविष्कार की जगह पर चीन उनके आईडिया को चुराकर उनके अल्टरनेटिव प्रोडक्ट या फिर सर्विस को तैयार कर देता है यहां तक कि ओरिजिनल चीजों को अपने देश में आने ही नहीं देता और आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कुछ ऐसे ही 10 प्रोडक्ट के बारे में जिनका चीन सीधे तौर पर कॉपी करता है।
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है KFC केएफसी एक अमेरिकी फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स चैन है जो कि पूरे विश्व में चिकन फ्राइड में माहिर है इनके चिकन की तुलना किसी और रेस्टोरेंट्स के चिकन से करना काफी मुश्किल है और इस ब्रांड के संस्थापक अमेरिकी बिजनेसमैन कर्नल सेंडरस है। जिन्हें की 1000 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट वालों ने उनके चिकन रेसिपी को रिजेक्ट कर दिया था लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और खुद का रेस्टोरेंट खोला और फिर क्या था अपनी लाजवाब चिकन फ्राइड रेसिपी से उन्होंने लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
इससे उनका व्यापार तेजी के साथ आगे बढ़ने लगा और आज के समय में उनकी फास्ट फूड रेस्टोरेंट कंपनी KFC के 150 से भी ज्यादा देशों में करीब 23000 रेस्टोरेंट्स मौजूद है लेकिन दोस्तों जहां मार्केट बढ़ते हुए दिखता है वहां पर चीन अपनी टांग अड़ाने आ ही जाता है और यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ जब चीन ने देखा कि लोग KFC के चिकन को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो उन्होंने KFG नाम के ब्रांड का रेस्टोरेंट्स खोला. जिसका नाम और Logo दिखने में KFC के जैसा ही है।
कुछ इसी तरह से Microsoft Windows पूरी दुनिया के सबसे ज्यादा कंप्यूटर्स में इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसके फाउंडर हैं बिल गेट्स. जो कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की गिनती में गिने जाते हैं लेकिन दोस्तों अच्छी चीज मार्केट में आई नहीं कि चीन का चोरी करना शुरू हो जाता है और कुछ इसी तरह का काम उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नाम चुराकर Michaelsoft Bindows में बदल दिया.
और दोस्तों STARBUCKS जैसे फेमस COFFEE हाउस कंपनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे यहां की कॉफी लोगों को दीवाना बना देती हैं और यही वजह है कि स्टारबक्स दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चैन है और यह 70 से भी ज्यादा देशों में देखने को मिल जाती है. लेकिन दुनिया भर के कांसेप्ट को चोरी करने वाला चीन इसमें भी कहां पीछे रहने वाला था चीन ने स्टारबक्स जैसे Logo का ही इस्तेमाल करके SUNBUCKS COFFEE हाउस चैन बनाई और यहांं भी ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने पर उनका कोई भी कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रहा है.
इसके अलावा नोकिया (NOKIA) का मोबाइल फोन जो कि एक समय में सबके पास होता था और एक तरह से मोबाइल फोन का यह दूसरा नाम था लेकिन चीन ने नोकिया का नाम कॉपी करके नोकला (NOKLA) का फोन बनाया और अगर जल्दी में हम देखेंगे तो हमें I और L में अंतर नहीं दिखेगा और एक तरह से यहां भी चीन के चोर होने का सबूत साफ साफ देखने को मिल जाता है।
दोस्तों ऐसे ही OREO बिस्किट के टेस्ट का हर कोई दीवाना है और आज इस ब्रांड को मार्केट में आए हुए 100 सालों से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन चीन ने यहां पर भी इस ब्रांड का कॉपी करके BORIO ब्रांड का एक बिस्किट निकाला जैसा कि आप देख सकते हैं बोरियों का logo भी बिल्कुल OREO की तरह ही है. हालांकि चालाक चोर चीन को tradmark के नियम से कोई लेना-देना ही नहीं है और पूरे देश में वह कॉपी किए हुए चीजों को बेच रहे हैं.
इसी तरह से PIZZA HUT भी एक अमेरिकी कंपनी है जो कि अपने लाजवाब पिज्जा के लिए पूरी दुनिया में ही जाना जाता है दुनिया भर के कई सारे देशों में इसके करीब 19000 रेस्टोरेंट मौजूद है लेकिन चीन भैया तो चोरी करेगा ही और यहां भी उन्होंने Pizza Huh नाम से Pizza Hut का ट्रेडमार्क चुराया.
और दोस्तों कुछ इसी तरह से Adidas का Abibas करना भी सिर्फ चीन को ही आता है और मेरे ख्याल से भारत में भी जो एडिडास की गोपी प्रोडक्ट आती हैं वह चीन ही एक्सपोर्ट करता है अभी कमरे से शुरू किया गया एडिडास का बिजनेस जहां पूरी दुनिया में पहुंच चुका है वहीं चीन को चोरी करने में थोड़ा भी समय नहीं लगता और दोस्तों हद तो तब हो जाती है जब mastercard जो कि फाइनेंसल सर्विस पूरी दुनिया को प्रदान करता है उसकी कॉपी करके चीन ने अपने देश में एक फूड चैन ही बना लिया है जहां पर वे गाय के मांस से बने हुए मीट बेचते हैं।
दोस्तों इसके अलावा Nike का Hike करना हो या फिर Burger King का King Burger चीन कॉपी करने में कहीं पर भी पीछे नहीं रहता दोस्तों आज की पोस्ट में तो हमने केवल आपको 10 प्रोडक्ट्स के ही बारे में ही बताया है लेकिन चीन इसी तरह के सैकड़ों प्रोडक्ट जो कि पूरी दुनिया में फेमस है उनकी कॉपी करता है. वैसे दोस्तों आप चीन की इस चोरी को क्या नाम देंगे हमें कमेंट करके जरूर बताइए. उम्मीद करते हैं कि आपको आज की हमारी यह पोस्ट जरूर ही पसंद आई होगी और दोस्तों की तरह की पोस्ट और भी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहिए धन्यवाद.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Whatsapp Group
Telegram channel

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment