Amazon Jungle के बारे में जाने – Facts about Amazon forest ?

Whatsapp Group
Telegram channel
हमारी पृथ्वी पर बहुत सी जगह ऐसी भी है जो कि काफी सुंदर होने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा खतरनाक भी हैं | इस अजीब पृथ्वी पर जहां एक तरफ लंबी नदियां बड़े-बड़े झरने तालाब समुंदर इत्यादि हैं तो वहीं दूसरी ओर बड़ी-बड़ी और गहरी खाई है | जहां एक तरफ बड़े-बड़े रेगिस्तान है जहां तरकी देखने को पेड़ पौधे मिलते भी नहीं है वहीं दूसरी तरफ कुछ हरे-भरे जंगल इस प्रकार है कि जहां पर पेड़ों की भरमार और वह हरियाली से अपनी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं | धरती की यही सब चीजें इसे अपने आप में सबसे अलग बनाती हैं | आज हम आपको इस पृथ्वी के सबसे बड़े जंगल और जो सबसे बड़ी रहस्यमई चीज है उसके बारे में बताएंगे |
 

अमेजॉन वर्षा वन (Amazon Rainforest)

Amazon Rainforest इसका नाम आपने जरूर सुना होगा यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन है जो कि दिखने में भी बहुत ही ज्यादा सुंदर है और उसके साथ ही है खतरनाक भी है | यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ इसमें बहुत सी ऐसी खतरनाक चीजें भी है जो कि जानलेवा है और कुछ चीजें तो ऐसी है जो कि आज तक रहस्य बनी हुई हैं |
 
अमेजॉन जंगल को अगर वर्षा वनों का राजा कहा जाए तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि यह विश्व की कुल ऑक्सीजन का 20% अकेला ही उत्पन्न करता है | दक्षिण अमेरिका में लगभग 7000000 वर्ग किलोमीटर में पहले इस जंगल को धरती का दिल कहा जाता है | अमेजॉन जंगल का अस्तित्व लगभग करोड़ों सालों से पहले का है, और यह वर्षा वन लगभग 9 देशोंं की सीमाओं तक फैला हुआ है | जिसका 60% भाग ब्राजील और 13% भाग टेरा में है | अगर हम अमेजॉन को एक अलग सेे राष्ट्र घोषित कर दे तो यह दुनिया का 10 राष्ट्र घोषित कर दे तो यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा राष्ट्र होगा |
 
अपनी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर अमेजॉन का यह जंगल धरती के पर्यावरण को स्वच्छ और उसके संतुलन को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाता है | अमेजॉन के जंगलों में लगभग 200 जातियों से अधिक प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं और इसके साथ ही और 25 लाख से ज्यादा कीड़ों के प्रजातियां इस जंगल में पाए जाती हैं | इन सबके अलावा इस जंगल में विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं के प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं, जो कि धरती के किसी भी अन्य स्थान पर देखने को नहीं मिलती | वैज्ञानिक का को मानना यह है कि अमेजॉन के जंगल में एक वर्ग हेक्टेयर की जमीन पर ही लगभग 450 प्रकार के पेड़ पौधे मौजूद है | पृथ्वी पर बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के लिए और जो वायु प्रदूषण से रोग होते हैं उन से बचाने के लिए यह जंगल एक सबसे बड़ा एकमात्र उपाय है जहां पर सभी पृथ्वी वासियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है |
 
यह जंगल कितना गहरा और कितना बड़ा होगा इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस जंगल की धरती पर सूर्य की किरण का लगभग 1% ऐसा ही पहुंच पाता है तो आप सोच सकते हैं कि यह जंगल कितना घना और कितना विशाल है और इस जंगल के अधिकांश हिस्से में लगभग पूरे दिन अंधेरा ही छाया रहता है | ब्राजील के लगभग 240 जनजातियां आज भी अमेजॉन के जंगलों में ही अपना निवास करती हैं और वहीं पर अपना खानपान कर कर अपना गुजारा करते हैं | इस वर्षा वन जंगल में आज भी कई जगह है या फिर आप कह सकते हैं कि कुछ लाकर ऐसे हैं जहां पर पहुंच पाना लगभग नामुमकिन है | विश्व के जितने भी पेड़ पौधों वाले जंगल है उनका यह अकेला ही लगभग 50 फ़ीसदी है | हम आशा करते हैं कि आपको आज हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप कोई अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Whatsapp Group
Telegram channel

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment