आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं जोकि कनाडा के बारे में जानना चाहते हैं या फिर वहां जाना चाहते हैं और कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं जैसे कि Canada me kitne Indian hai और कुछ जानना चाहते हैं “Canada kis desh me hai” और कुछ कर मन में होता है Canada ki rajdhani kya hai ? तो आज ही नहीं सब सवालों के जवाब के साथ साथ हम आपको कनाडा के कुछ रोचक तथ्य भी बताएंगे जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
एक बार जरा सोच कर देखिए आप घूमने के लिए कोई दूसरे दे जाते हैं लेकिन अगर आपको वहां पर भारत के जैसा है, सब कुछ लगे तो जरा सोचो आपको कैसा लगेगा ! जी हां दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं कनाडा (Canada) के बारे में जहां पर जाने के बाद भी आपको ऐसा लगेगा कि आप भारत में ही कहीं घूमने आए है। दोस्तों आपको बता दे कनाडा mini Punjab कहकर भी बुलाते हैं, क्योंकि अधिकतर पंजाबी लोग कनाडा में जाकर ही बस गए हैं और वहीं पर ज्यादातर घूमने जाते हैं।
Canada kis desh me hai ?
कनाडा उत्तरी अमेरिका में बसा हुआ एक बेहद खूबसूरत देश है। Canada मैं प्रवासियों का अच्छे से ख्याल रखा जाता है और उन्हें सारी अच्छी सुविधाएं दी जाती है और उन्हें वहां पर किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होती है। आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा कि अमेरिका ने कनाडा पर दो बार हमला किया था, एक बार 1775 में और दूसरा 1812 मैं किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही बार अमेरिका को हार का सामना करना पड़ा है, क्योंकि सैन्य ताकत में कनाडा भी कम नहीं है।
Canada को दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा देश भी माना जाता है। इस देश की 52% जनसंख्या collage की पढ़ाई या फिर उससे ऊपर की पढ़ाई करते हैं।
Canada mai kitne Indian hai ?
इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि कनाडा में कुल कितने भारतीय रहते हैं लेकिन हां इतना कहा जा सकता है कि वहां पर अच्छी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं। कुछ दिन पहले जब भारत के छात्रों से पूछा गया कि वह उच्च शिक्षा के लिए कहां जाना पसंद करेंगे तो अधिकतर का जवाब था कि वह कनाडा जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहेंगे।
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा झील केवल कनाडा में ही है और सबसे ज्यादा शुद्ध पानी यानी कि दुनिया का 20% शुद्ध पानी कनाडा की झील में ही है। कनाडा दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां की अधिकतर आबादी शहरों में बसी हुई है, यानी कि इस देश की 84% जनसंख्या शहरों में है।
कनाडा (Canada) में बहुत ज्यादा सर्दी पड़ती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि साल 1947 में कनाडा का न्यूनतम तापमान -62.8 डिग्री था। अधिक ठंड पड़ने के कारण वहां नदियों का पानी जम जाता है और उस पर लोग हॉकी खेलते हैं। कन्नडा एक ऐसा देश है जहां पर चूहे पालने से पहले आपको वहां की सरकार से Permission लेनी होती है। इतना ही नहीं वहां आप बिना सरकार की परमिशन के हैं,आप कोई भी चूहा ना तो खरीद सकते हैं ना ही उसे बेच सकते हैं।
Canada ki rajdhani kya hai ?
कनाडा की राजधानी Ottawa है। हम आपको बता दें कनाडा का नाम गलती से रखा गया था Canada नाम “Kanata” शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है “काम”, आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो सोचतेे हैं कनाडा में language Hindi बोली जाती होगी, लेकिन हम आपको बता दे कनाडा में दो मुख्य भाषा फ्रेंच और अंग्रेजी जो कि वहां पर अधिक बोली जाती है।