दुनिया का मात्र दूसरा ऐसा देश है जहां पर कोल्ड ड्रिंक पीने पर रोक लगा हुआ है इस देश में आपको एक भी मैकडॉनल्ड्स नजर नहीं आएंगे यहां पर इंटरनेट इस्तेमाल करने पर भी लगी हुई है पाबंदी दोस्तों आज हम आपको एशिया का ही एक देश जोकि नॉर्थ कोरिया है उसके बारे में कुछ interesting facts बताएंगे साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आखिर इसे क्यों एक रहस्यमई देश कहा जाता है।
सबसे पहले आपको बता दें कि इस देश का आधिकारिक नाम है Democratic People’s Republic of Korea इस देश की कुल आबादी है 2 करोड़ 50 लाख के आस-पास, सबसे ज्यादा आबादी के मामले में इस देश का नाम 54 वे नंबर पर है देश का कुल क्षेत्र है 120,410 square kilometer. नॉर्थ कोरिया के 70% लोग शहर में रहते हैं और बाकी के 30% लोग गांव में रहते हैं वहीं अगर यहां की औसतन उम्र की बात करें तो यह है 35 साल.
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि नॉर्थ कोरिया में ऊपर से लेकर नीचे तक सब कुछ घपला है क्योंकि देखिए इसके नाम में ही इतना बड़ा घपला है क्योंकि देश का नाम है Democratic People’s Republic of Korea लेकिन यहां पर कुछ भी Democratic है ही नहीं, यहां पर तो सिर्फ एक ही ऐसा बंदा है जिसकी चलती है। इस देश में सब के सब यहां के तानाशाह Kim Jong-un के गुलाम है, कहा जाता है कि नॉर्थ कोरिया में एक पत्ता भी यहां के तानाशाह की इजाजत के बिना नहीं हिलता है।
North Korea दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां पर लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर रोक लगी हुई है वहां पर कोई भी इंसान इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता है कहा तो यह भी जाता है कि वहां पर जो बड़े-बड़े पदों के ऊपर बैठे हुए जो अधिकारी है वह भी Kim Jong-un की इजाजत से ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि यहां पर किस तरह का माहौल होता होगा, आज के जमाने में भला कैसे कोई बिना इंटरनेट के रह सकता है लेकिन नॉर्थ कोरिया में तो यह नियम ही है।
मैं आपको बता दूं कि नॉर्थ कोरिया में एक ऐसा नियम भी है जिसके मुताबिक कोई भी अपने शहर को छोड़कर दूसरे शहर में नहीं जा सकता जी हां यह है नॉर्थ कोरिया का सबसे अजीबोगरीब नियम. इस देश में अगर कोई इंसान अपने शहर को छोड़कर किसी दूसरे शहर में जाना चाहता है तो उसे सजा दी जाती है। दोस्तों मैंने आपको पहले ही बताया था यहां पर एक पत्ता भी Kim Jong-un की इजाजत के बगैर नहीं हिलता है, बस आप इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि वहां के हालत कितनी खराब होगी.
सबसे बड़ी बात यह है कि नॉर्थ कोरिया में अगर किसी बड़े अधिकारी को भी एक शहर से दूसरे शहर में जाना है तो उसे भी सरकार से इजाजत लेनी होती है। नॉर्थ कोरिया मैं बच्चे स्कूल तो जाते हैं लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं यहां पर जब यही बच्चे पांचवी कक्षा में जाते हैं तो इन्हें स्कूल में ही मजदूरी करना सिखाया जाता है, जी हां यह बात सच है नॉर्थ कोरिया में हर बच्चे को मजदूरी करना सिखाया जाता है.
इतना ही नहीं दोस्तों इस देश में बच्चों की छोटे क्लास से ही 173 घंटे का कोर्स कराया जाता है जिसके मुताबिक उन्हें यह बताया जाता है कि उनके देश के तानाशाह Kim Jong-un को क्या पसंद है क्या नहीं बच्चे बाकी सब्जेक्ट में पास हो या फेल हो लेकिन इसमें जरूर उन्हें पास होना ही पड़ता है। दोस्तों आपको बता दूं कि नॉर्थ कोरिया में सिर्फ तीन ही टीवी चैनल है यह बहुत ही कमाल की बात है आपको सुनकर हैरानी होगी कि यह 3 के 3 चैनल यहां के सरकारी चैनल है।
यहां पर कोई भी बाहर का चैनल नहीं देखा जा सकता और एक बात इस देश में कोई भी इन चैनल के बारे में कोई भी कुछ भी गलत नहीं बोल सकता है। इन तीनों चैनलों पर दिनभर एक यहां के तानाशाह Kim Jong-un की तारीफ की जाती है क्या बात है दोस्तों इस देश में सब कुछ अलग ही लेवल पर है। मनोरंजन के नाम पर यहां के लोगों के पास कुछ नहीं है समझइए कि आप कितने अच्छे देश में रहते हैं जहां कुछ भी नहीं है। लेकिन लेकिन लेकिन दोस्तों यहां एक रेडियो स्टेशन भी है जिस पर दिन भर देशभक्ति के गीत आते रहते हैं, वहां पर भी Kim Jong-un चाचा की तारीफ होती रहती है।
अब हम आपको एक और बात इस देश के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आपको बहुत हंसी आएगी और आपको गुस्सा भी आएगा जानते हैं इस देश में हर इंसान के घर में Kim Jong-un उनके पिता श्री की फोटो टंगी होती है जी हां कहा जाता है कि सबको इनकी तस्वीर के सामने झुकना होता है लेकिन अगर किसी के घर पर आग लगी और उसने अपने परिवार को पहले बचा लिया तो समझिए की उसका बचना मरने के बराबर ही है।
अब आपको यह लग रहा होगा कि यह मैं क्या बोल रहा हूं तो दोस्तों बात ऐसी है कि अगर यहां पर किसी के घर में आग लगती है तो यहां का नियम है कि आपको सबसे पहले किम जोंग उन और उनके पिता की तस्वीर को सुरक्षित करनी होगी और उसके बाद ही आप अपने परिवार को बचा पाओगे मतलब किसी भी हाल में इनकी फोटो नहीं जलनी चाहिए वाह क्या नियम है बहुत बढ़िया, अद्भुत, अविश्वसनीय सच में यहां के लोग नरक की जिंदगी जी रहे है।
यह बात तो सबको पता ही है कि इस देश में किसी को भी अमेरिका के बारे में बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है लेकिन क्या आप सोच भी सकते हैं कि यहां के लोग अमेरिका से इतनी नफरत करते हैं कि यहां पर कोक पीने पर प्रतिबंध लगा हुआ है जी हां नॉर्थ कोरिया में कोई भी कोक नहीं पी सकता साथ ही दोस्तों आपको Mcdonald’s का नाम भी आपको यहां पर देखने को नहीं मिलेगा, यह है यहां का नियम।
दोस्तों नॉर्थ कोरिया में बहुत गरीबी है मैं आपको बता दूं कि इस देश में हर रात पूरी तरह से अंधेरा होता है कहने का मतलब यह है कि नॉर्थ कोरिया में हर रात लाइट चली जाती है क्या आपने कभी सोचा है कि आज के जमाने में कोई ऐसा देश भी है जहां पर बिजली ना हो लेकिन नॉर्थ कोरिया में सबको रात के अंधेरे में ही रखा जाता है यहां पर इतनी बिजली नहीं है जो कि सब को दी जा सके अभी कुछ दिनों पहले ही एक तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई थी जिसमें यह दिखाया गया था कि कैसे नॉर्थ कोरिया में रात को अंधेरा रहता है।
आपको बता दें कि इस देश में चुनाव के नाम पर होता है मजाक जहां पर लोगों के पास कोई दूसरा option नहीं होता कि वह Kim Jong-un की पार्टी के अलावा किसी दूसरे को चुन सके लेकिन दोस्तों यह अजीब सी बात नहीं है जब लोगों को आपको ऑप्शन ही नहीं देना है तो फिर चुनाव कराने का मतलब ही क्या है वैसे भी किम के खिलाफ खड़ा होने की किसी में हिम्मत भी तो नहीं है।
नॉर्थ कोरिया के नियम कानून भी बिल्कुल अलग ही है यहां पर अगर किसी ने गलती से वहां के नियम कानून को तोड़ा तो उसे ही सजा नहीं मिलती बल्कि दोस्तों सजा मिलती है उसकी तीन पीढ़ी को कहने का मतलब है कि उसके दादा दादी मम्मी पापा और खुद इससे आप समझिए कि इस देश में क्या नियम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नॉर्थ कोरिया में कोई भी इंसान अपनी मर्जी से हेयर कटिंग नहीं करवा सकता है यानी कि अपनी इच्छा के अनुसार बाल नहीं कटवा सकता है।
यहां पर आप को सरकार ने जो 10 बाल कटवाने का डिजाइन दिया है उन्हीं में से एक सुनने का हक होता है यह है नॉर्थ कोरिया की सच्चाई यही नियम यहां की लड़कियों के लिए भी लागू होता है यहां पर कोई भी लड़की वेस्टर्न कपड़े नहीं पहन सकती है क्या आप यकीन कर सकते हैं कि नॉर्थ कोरिया में कोई इंसान जींस नहीं पहन सकता यह है वहां की वास्तविकता, कहा जाता है कि नॉर्थ कोरिया में कोई भी ब्लू जींस इसलिए नहीं पहन सकता क्योंकि इससे वहां पर अमेरिका का निशान माना जाता है, और अमेरिकन को यह कितना ज्यादा प्यार करते हैं यह तो आपको पता ही है।
क्या आप यकीन कर सकते हैं की नॉर्थ कोरिया में इंसानों को अपनी पोटी को उठाकर सरकार को देना होता है ताकि इस देश में खाद्य बनाई जा सके आपको लग रहा होगा कि यह कैसे संभव हो सकता है तो आपको बता दूं कि साल 2008 में साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया को खाद देने से मना कर दिया था और उसी के बाद नॉर्थ कोरिया में यह नियम बना दिया गया की आप पॉटी करें और उसे सरकार को दे दे ताकि उससे खाद बनाई जा सके.
तो बस दोस्तों यही थे नॉर्थ कोरिया के बारे में कुछ बातें जिन्हें जानकर शायद आपको अच्छा लगा होगा और ऐसे ही interesting facts जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे और हां दोस्तों जाते जाते एक कमेंट करके जरूर जाना ताकि इससे हमें अच्छा लगे और हम आगे भी ऐसी ही पोस्ट लेकर आते रहे, धन्यवाद।