Success story in hindi हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वह सब सोच सकते हैं जो आज तक हमने कभी सोचा नहीं दोस्तों यह दो पंक्तियां Brian Acton और Jan Koum पर बिल्कुल ही सटीक बैठती है।Brian Acton नाम तो आपने शायद कभी ना कभी सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप उनके बारे में जान जाएंगे.
आज सभी के पास एंड्रॉयड फोन है और कोई एप्लीकेशन हो ना हो Whatsapp उसमें जरूर होता है इसका इस्तेमाल तो हम मैसेज करने के लिए दिन भर करते हैं लेकिन इसके इतिहास और इसकी सफलता के बारे में हम नहीं जानते है। Brian Acton और Jan Koum दो दोस्तों ने मिलकर व्हाट्सएप बनाने की शुरुआत करी थी दोनों दोस्त पहले Yahoo कंपनी में काम करते थे और दोनों ने अपनी कंपनी प्लान करके याहू जैसी बड़ी कंपनी को छोड़ दिया था. शुरुआती दिनों में ज्यादा सफलता ना मिलने के कारण उन्हें ऐसा लगता था की उन्हें फिर से जॉब कर लेनी चाहिए और आज से लगभग 7 वर्ष पहले 2009 में Facebook कंपनी में जॉब के लिए गए.
Brian का सपना था कि वह फेसबुक में काम करें लेकिन फेसबुक ने उन्हें मना कर दिया Brian Acton इससे बहुत दुखी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जॉब के लिए Twitter के ऊपर अप्लाई किया यहां भी उन्हें निराशा ही मिली और ट्विटर ने भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया। आज के समय में यदि किसी को एक ही कंपनी से अगर रिजेक्ट कर दिया जाए तो वह अपनी खुद की योग्यता और काबिलियत के ऊपर शक करने लगता है और निराश होकर घर बैठ जाता है लेकिन Brian Acton ने ऐसा कुछ नहीं किया.
वह उठे और उन्होंने फिर से एक नई आशा के साथ एक नई शुरुआत करी उन्होंने अब अपने मन में सोच लिया था कि अब वह किसी दूसरी कंपनी के लिए काम नहीं करेंगे और अपना ही प्रोडक्ट बनाएंगे उन्होंने खुद और अपने दोस्त Jan Koum के साथ मिलकर रात दिन मेहनत करी और अपने बुलंद हौसलों के दम पर Whatsapp बना डाला. वह व्हाट्सएप जिससे आज पूरी दुनिया जुड़ी हुई है, व्हाट्सएप ऐप को 2009 में बनाया गया था और अगले 7 साल में इसकी ग्रोथ फेसबुक से कहीं ज्यादा है जिस वक्त तक व्हाट्सएप ने अपना काम शुरू किया उस समय फ्री मैसेज के लिए Skype, BBM, GChat जैसे कई एप्स थे.
लेकिन व्हाट्सएप में खास बात यह थी कि यह मोबाइल नंबर से लॉगिन होता है उन दोनों की सफलता और मेहनत को देखते हुए दोनों के कुछ पुराने साथियों ने व्हाट्सएप पर काम करने के लिए इन्वेस्ट किए, उसके बाद व्हाट्सएप में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज लगभग एक हजार से ज्यादा करोड़ लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ चुके हैं। जिस फेसबुक में 7 साल पहले Brian Acton को अपनी जॉब पर नहीं रखा था उसी फेसबुक ने उनकी बनाई हुई एप्लीकेशन को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक है.
ब्रायन एक्टन जिस कंपनी में नौकरी मांगने गए थे आज उसी कंपनी के शेयर होल्डर बन गये है दोस्तों इसे कहते हैं आत्मविश्वास जिस कंपनी में वह एक छोटी सी नौकरी मांगने गए थे उसी कंपनी ने उनकी बनाई हुई एप्लीकेशन व्हाट्सएप को खरीदने के लिए 19 बिलियन डॉलर दिए जो आज तक की सबसे बड़ी डील मानी गई है। दोस्तों आपकी सफलता आपकी सोच पर निर्भर करती है आप अपनी एक असफलता से दुखी होकर अपनी जिंदगी को खत्म कर देते हैं या अपनी उसी असफलता से मिले दुख को अपनी ताकत बनाकर फिर से नई उम्मीद के साथ पुनः अपनी सफलता के लिए प्रयास करने लग जाते हैं.
दोस्तों अपने अंदर छुपी क्षमता को पहचानिए और एक नई ऊर्जा के साथ उठ खड़े होइए एक न एक दिन आप जरुर सफल होंगे। आपको हमारी आज की यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद.