हमारा स्वास्थ्य ही हमारा धन है – Health is Wealth

Whatsapp Group
Telegram channel
दोस्त आपने अक्सर इस लाइन का जिक्र तो सुना ही होगा बहुत से लोग कहते हैं कि हेल्थ इज वेल्थ यानी कि हमारा स्वास्थ्य ही हमारा धन है क्या आप जानते हैं कि यह सब क्यों कहा जाता है इसके पीछे एक बहुत बड़ा राजा दोस्तों जो कि आज हम आपको बताने वाले हैं और वह कौन-कौन से कारण है जिसकी वजह से स्वास्थ्य को इतनी महत्वता जी जाती है जितने की धन को भी नहीं दी जाती है यही सब बातों का जिक्र आज हम जानेंगे |

स्वास्थ्य ही धन है – Why health is wealth ?

दोस्तों हमारा स्वास्थ्य ही हमारा सब कुछ है यानी कि स्वास्थ्य है तभी धन है वरना अगर हमारा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो फिर उस धन का क्या काम क्या अच्छे स्वास्थ्य के बिना हम धन का फायदा उठा सकते हैं ? इसका दोस्तों सीधा सा जवाब है नहीं क्योंकि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है इस धरती के ऊपर जोकि बिना अच्छे स्वास्थ्य के धन का लाभ उठा सके क्योंकि यदि मनुष्य का स्वास्थ्य ही खराब रहेगा तो फिर उसके लिए धन क्या काम करेगा यदि आप हमेशा काम के पीछे लगे रहेंगे और अपने शरीर की देखभाल नहीं करेंगे और आपका स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ता जाएगा और चाहे भले आप वैसे लाखों करोड़ों रुपए कमाते हो उसका कुछ भी फायदा नहीं होगा क्योंकि अभी आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा तो आप जल्दी ही बीमार पड़ जाएंगे आपको कई बीमारियों का खतरा हो जाएगा और जो भी धनराशि आपने कमाई है के पास जांच और दवाई वगैरा लेने में खर्च हो जाएंगे तो ऐसी धनराशि का क्या फायदा जिसकी वजह से हमारा स्वास्थ्य ही ठीक ना हो इसीलिए बड़े बुजुर्ग कह कर गए हैं कि health is wealth यानी कि हमारा स्वास्थ्य ही हमारा दिन है और हमारा स्वास्थ्य ही हमारा सब कुछ है क्योंकि स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो हम कहीं भी काम कर कर अपना गुजारा कर सकते हैं लेकिन यदि हमारे पास करोड़ो पैसे लेकिन हमारा स्वास्थ्य खराब है तो हम कुछ भी नहीं कर सकते और अंत में हमें हार माननी ही पड़ती हैं |

वर्तमान समय में स्वास्थ्य और धन – health is wealth

दोस्तों वर्तमान समय मेल लोगों के बीच ऐसी भागदौड़ मची हुई है कि वह अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना बस धन ही धन कमाना चाहते हैं और वे नहीं जानते कि इसके परिणाम क्या निकलेंगे चाहे उसके लिए उन्हें कितना भी परेशान क्यों ना होना पड़े लेकिन वह अपने शरीर को आराम न देकर धन को अधिक प्राथमिकता देते हैं और वर्तमान समय में ऐसा हो भी गया है कि हमें धन की आवश्यकता अधिक होती है क्योंकि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आम आदमी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है लेकिन फिर भी दोस्तों यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहा तो यह समझ लो कि हमारा भविष्य भी अच्छा नहीं है क्योंकि स्वास्थ्य सबसे पहले आता है और धन बाद में आप कल्पना कीजिए यदि आप रोजाना सुबह 6:00 बजे घर से बाहर निकलते हैं और रात्रि 8:00 बजे घर पर आते हैं तो सोचे कि आपका शरीर कितनी थकावट और थकान से गुजरा होगा और उसे आराम की जरूरत होती है लेकिन आप उसे आराम नहीं दे पाते हैं और डॉक्टरों का मन नहीं है कि हमें कम से कम 9 घंटे सोना चाहिए लेकिन आज की भागदौड़ भरी दुनिया में हम यह सब बातें भूल गए हैं और केवल पैसे के पीछे ही पड़े हुए हैं इसलिए जितना हो सके हमें अपने स्वास्थ्य की तरफ भी ध्यान देना है तभी हमारा धन हमारे भविष्य को सुरक्षित कर सकता है वरना जितनी भी धनराशि हमने अब तक कमाई हो या फिर आगे कमाने वाले हो वह सारी फिजूल खर्च हो सकती है हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहा तो इसलिए जितना हो सके हमें स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना चाहिए |
 

स्वास्थ्य अच्छा न होने के कारण होने वाले बुरे परिणाम 

जैसा कि दोस्तों हमने आपको बताया की धनी हमारा सब कुछ है और धन के बिना हमारा कुछ भी नहीं है यानी कि health is wealth यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा तो हम जल्द ही धीरे-धीरे बड़े खतरे की तरफ बढ़ने लगते हैं और आपने सुना भी होगा कि आजकल बहुत ही कम उमर में लोगों को दिल के दौरे जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है और वैसे भी आजकल बहुत सी बीमारियां ऐसी हो गई है जिससे कि हमारी धनराशि जितनी भी होती है वह कम धनराशि जितनी भी होती है वह कम ही होती है इसलिए जितना हो सके हमें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी है क्योंकि यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा यह तो हम अपने पूरे परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकते है | हमारा स्वास्थ्य ही अगर अच्छा नहीं रहा और किसी कारण वश यदि हम इस दुनिया में नहीं रहतेे हैं तो जरा सोचिए हमारे पूरे परिवार का क्या हाल होगा और उन्हें किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा तो दोस्तों इसीलिए बड़े बुजुर्गों ने अपने तजुर्बे के हिसाब से कहा है कि health is wealth स्वास्थ्य ही हमारा सब कुछ है स्वास्थ्य के बिना कुछ नहीं है |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Whatsapp Group
Telegram channel

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Comment