यह है मारवाड़ी की सफलता के रहस्य – Secrets of Marwari Success

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
पूरे विश्व पे कैसे पड़ा भारी हमारे देश का एक मारवाड़ी ? जिधर ना पहुंचे बैलगाड़ी उधर पहुंच जाए मारवाड़ी आज हम बताएंगे कि कैसे एक मारवाड़ी पूरे विश्व के ऊपर भारी पड़ा? अगर आप किसी घर में चले जाते हो और वहां की औरतें बैठकर पापड़ बना रही है, अचार बना रही है, चटनी या फिर लड्डू बना रही है तो समझ लो कि आप किसी मारवाड़ी के घर में आ गए हो। कहते हैं कि एक सच्चे मारवाड़ी का ब्लड ग्रुप GHEE+ होता है आपका B+ मेरा A+ लेकिन मारवाड़ी का तो GHEE+ होता है।
घर वाले घर नहीं हमें किसी का डर नहीं पार्टी करते हैं, गली का खेल, बीवी, बच्चे, नौकरी, आराम यह आम लोगों की जिंदगी है लेकिन मारवाड़ी क्या है ? पीसो, धंधो, व्यापार, दुकान, मकान यह होते हैं मारवाड़ी। मारवाड़ी के जीवन का तरीका ही अलग होता है उसका मकसद होता है जन्म लो, पैसा कमाओ, पैसा बचाओ, उसे दान करो और अंत में मर जाओ.
एक बार एक मारवाड़ी ने मिठाई की दुकान पर बोला हमें नौकरी पर रखना है किसी को लेकिन जब लोगों ने पूछा कि आप किसे नौकरी पर रखना चाहते हो तो मारवाड़ी ने कहा कि मैं उसको रखूंगा जिसके डायबिटीज की बीमारी हो 😂. इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि एक मारवाड़ी कैसे सोचता है। अब मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा – ” चीते की चाल, बाज की नजर और मारवाड़ी कि अक्ल पर कभी संदेह नहीं करते है।
क्या आपको पता है मारवाड़ी लोग पूरे देश में सबसे ज्यादा आगे बढ़ रहे है। हम आपको बता दें 42% Billionaires यानी कि करोड़पति मारवाड़ी हमारे देश में है बाकी लोग कहां हैं उनका अभी तक पता नहीं है। हर पांच करोड़पति में से दो करोड़पति मारवाड़ी ही होते हैं या फिर गुजराती होते हैं। मैं आपको एक अपना किस्सा बताता हूं मैं एक बार प्लेन से जा रहा था और वहां मैं बिजनेस क्लास में बैठा था वही एक सीट छोड़कर मेरे बगल में एक मारवाड़ी बैठा था।
अब बिजनेस क्लास में क्या करते हैं कि एक खाने की चीज मुफ्त में देते हैं और एक पीने की चीज मुफ्त में देते हैं तो उसने खाने की चीज में बादाम काजू लिए और पीने की चीज में जूस लिया तब मैंने उनसे पूछा कि सर्दी में क्या आप जूस पियोगे भाई साहब तो उसने कहा नहीं नहीं मैं तो इसे बैग में रखूंगा। तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक मारवाड़ी इस तरह से सोचता है। मारवाड़ी लोग राजस्थान के मारवाड़ से आते हैं आज देश में सारा media भी मारवाड़ी का है।
The Times Group, HT Media Group, The Indian Express Group, Jagran, Dainik Bhaskar, Network 18, Rajasthan Patrika, Lokmat, Zee Entertainment यह सब मारवाड़ीयो का ही तो है। कितना मर्जी पैसा कमा लें लेकिन इनसे थोड़ा सा उधार मांगो यह बोलेंगे पीसा कोनी. आजकल तो स्टार्टअप भी सब मारवाड़ी ही चला रहे है Filpcart, Myntra, Snapdeal, lenskart, Yebhi, Indiamart यह सब मारवाड़ी ही तो चलाते हैं इसके अलावा आप देखो Ola Cab, Shopclues, Naaptol, Oyo Rooms, Zomato, Urban Ladder यह सब मारवाड़ीओं ने ही तो बना रखा है।
यह लोग राजस्थान की रेत से निकल कर आए है यह कंजूस नहीं होते हैं यह पैसे की कीमत को समझते हैं इनका सोचने का तरीका अलग होता है यह बचत करते हैं और दान देने में भी है सबसे आगे होते हैं यह 1 मिनट भी पैसे को खाली नहीं छोड़ते हैं अगर एक दिन भी इनके पास पैसा ज्यादा हो जाए तो यह उसके ऊपर भी ब्याज कमाना चाहते हैं।
एक बार एक मारवाड़ी कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने पहुंच गया बच्चन साहब बोले भाई साहब आप एक करोड़ रूपए जीत चुके है अब आप इसका क्या करेंगे वह बोला सबसे पहले तो मैं रुपए को गीनूंगा।😂 इसीलिए कहते हैं शेर के बच्चे को शिकार और मारवाड़ी के बच्चे को व्यापार सिखाया नहीं जाता है। मारवाड़ी जहां भी पैसे लगाते हैं तो वहां पर ये risk और profit के हिसाब से खर्चा करते हैं, जब ये पैसा जेब से देंगे तो यह एक बार जरूर सोचेंगे कि इसमें कितना फायदा है और कितना नुकसान उसके बाद कहीं जा कर यह पैसा लगाते हैं।
यह किसी भी काम धंधे में बहुत ज्यादा लंबे समय के लिए पैसा लगाते हैं जोकी इन की सबसे अच्छी खास बात है यह ब्याज वसूलना बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं मारवाड़ी लोग पैसे की कीमत को बहुत अच्छे तरीके से समझते हैं। मारवाड़ी लोग अपने बच्चे को 18 साल का होने से पहले ही उसे सब कुछ सिखा देते हैं जैसे कि पैसे की कीमत को, कैसे काम धंधा करना है और कैसे आगे जाकर बहुत सारा पैसा कमाया जाता है, और इसके बाद तो इनके बच्चे यह समझिए की व्यापार में मास्टर बन जाते हैं। इनका मानना है कि धंधे का सेठ बनने से पहले, धंधे को सैट करना आना चाहिए।
एक बार मजाक में किसी ने बोला की एक मारवाड़ी 20 वीं मंजिल से गिरा और गिरते हुए देखा कि बीबी खाना बना रही है तो उसने उसको बोला कि मेरी रोटी मत बनाना 😂 इससे आप उनकी बुद्धि का और उनके बचत करने का अंदाजा लगा सकते हैं। एक और कहानी बताता हूं एक बार एक मारवाड़ी दुबई गया और उसने एक शेख को खून दिया शेख ने खुश होकर उसे एक मर्सिडीज गिफ्ट कर दी मारवाड़ी खुश हो गया अगली बार दोबारा शेख को खून की जरूरत पड़ी तब मारवाड़ी फिर से गया और उसने उसको खून दिया लेकिन इस बार उसने उसको केवल एक मिठाई का डब्बा दिया तो मारवाड़ी बोला इस बार मिठाई का डिब्बा क्यों पिछली बार तो महंगी कार दी थी तो फिर शेख बोला पिछली बार जो आपने खून दिया था उसके बाद मेरी रगों में भी एक मारवाड़ी का ही खून दौड़ रहा है।
मारवाड़ी हमेशा सादा जीवन व्यतीत करते हैं हमेशा बचत की सोचते हैं और निश्चित मात्रा में ही सब काम करते हैं मारवाड़ी हमेशा शाकाहारी होते हैं यहां तक कि मारवाड़ी बिना काम के तो यात्रा भी नहीं करते हैं खाली पीली घूमने नहीं जानते मारवाड़ी। आपने दुनिया के बारे में सुना होगा कि कई लोग ₹2 बचाने के चक्कर में सो रुपए लगवा लेते हैं लेकिन मारवाड़ी उस ₹2 को भी बचाएगा और उस ₹100 को भी बचाएगा यह होते है मारवाड़ी।
एक मारवाड़ी कभी भी अपने ग्राहक को जिससे कि उसको मुनाफा होने वाला है वह उसको अच्छे तरीके से खिलाता पिलाता है चाय पानी किसी की दिक्कत नहीं होने देता लेकिन इसके साथ ही वह यह भी ध्यान रखते हैं कि चाय कॉफी फाइव स्टार होटल की नहीं होनी चाहिए। एक बार एक मारवाड़ी न्यूज़पेपर वाले को बोला मेरे चाचा गुजर गए हैं अखबार में विज्ञापन करना है तो न्यूज़पेपर वाले ने कहा कोई बात नहीं जी ₹50 प्रति शब्द के आपको देने होंगे फिर मारवाड़ी ने अपना दिमाग चलाया और बोला अच्छा लिख दो चाचा गुजर गए। इसके बाद न्यूज़पेपर वाला बोला यह तो केवल 3 शब्द ही है कम से कम 6 शब्द तो होने चाहिए तो मारवाड़ी बोला ठीक है तो इसके आगे लिख दो मारुति बिकाऊ है किसी को चाहिए तो ले.
मारवाड़ी इतने बुद्धिमान होते हैं कि अगर उनका एक प्लान फेल हो जाए तो वह दूसरा प्लान बनाकर तैयार रखते हैं लेकिन कभी भी हार नहीं मानते है मारवाड़ी लोग हमेशा अपने साथ एक बैकअप बनाकर रखते हैं यह अपनी कमाई के लाभ से नया काम धंधा शुरू करते हैं यानी कि कमाए गए लाभ से ही यह दूसरे काम धंधे शुरू करते हैं। आप किधर भी जाओ चारों तरफ मारवाड़ी ही तो है चाहे Videocon, Piramal, Rpg, Greenply, Jk tyres, Century, Kajaria, Raymond, Jindal, Vardhman, JSW, Lupin, Jubilant, Siyaram’s, Khaitan यह सब मारवाड़ी है।
एक बार की बात थी एक लड़की एक लड़के को बोली यार एक बात बता तू मेरे लिए क्या कर सकता है वह बड़े प्यार से बोली थी और लड़का बोला बेबी तेरे लिए तो मैं जान भी दे सकता हूं फिर उसी लड़की ने मारवाड़ी लड़के से पूछा तू मेरे लिए क्या कर सकता है यह लड़का तो मेरे लिए जान दे सकता है फिर मारवाड़ी लड़का बोला मैं तुम्हारे लिए एक दिन के लिए अपनी दुकान बंद कर सकता हूं। यानी कि मारवाड़ी के लिए दुकान बंद करना जान देने के बराबर है।
आपको आज की हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइए पर हां पोस्ट को अपने दोस्तों चाहने वालों भाई बहन सभी के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी आगे बढ़ सके क्योंकि जब तुम मारवाड़ी शून्य से शुरुआत कर के अरबपति बन सकते हैं तो हम क्यों नहीं बन सकते यह काम कोई मुश्किल नहीं है बस मेहनत करनी होती है धन्यवाद.

रतन टाटा के जीवन की पूरी कहानी ? – Ratan Tata success story in Hindi

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x